शुक्रवार, 20 फ़रवरी 2009

दुनिया की शान आला हजरत

मेरे बरेली मे इस समय रौनक शबाब पर है । दुनिया खिची आ रही है मेरे बरेली की तरफ ,लाखो लोगो का रेला या कहे सैलाब । जहाँ तक नज़र जाती है वहां तक लोग ही लोग जायरीन ही जायरीन । मौका है आला ऐ हजरत का ९०वा उर्स , बरेलवी मसलक जो सारी दुनिया मे इस्लाम की लौ जलाए रखे है । आला ऐ हजरत दुनिया मे एक मिसाल है ,कहते है आला हजरत १०५ इल्म जानते थे ।

बरेली मसलक के प्रवर्तक आला हजरत इमाम अहमद रजा खां सहाब के पूर्वज कंधार से बरेली आए थे । आला हजरत ने चार साल से कम उम्र मे कलाम ऐ पाक पुरा पढ़ लिया था । छह बरस की उम्र मे ईदमिलादुन्नबी के जलसे मे मिलाद शरीफ पढ़ी । १८६९ को आला हजरत को दस्त्तार -ऐ -फजीलत हासिल हुई । इसी दिन आला हजरत ने एक फतवा लिखा । आला हजरत को फतवा लिखने की खिदमत का मौका दिया गया ।

shesh आगे